बिजनौर, मार्च 11 -- नगीना। तेज रफ्तार डंफर ने मेट्रो को मारी टक्कर एक महिला तथा मेट्रो चालक की मौके पर ही मौत अन्य एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सोमवार की प्रातः सात बजे नजीबाबाद की ओर से नदी में खनन सामग्री भरने जा रहे एक तेज रफ्तार डंफर ने नजीबाबाद-रायपुर रोड पर मिनी मेट्रो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मेट्रो के परखचे उड़ गए। मेट्रो चालक तथा उसमें बैठी एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आनन-फानन में तीनों को उठाकर चिकित्सालय पहुंचाया, लेकिन महिला व मेट्रो चालक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सोमवार प्रातः सात बजे के करीब ग्राम महमदपुरा थाना नजीबाबाद क्षेत्र निवासी बाबर पुत्र मकसूद उम्र करीब 35 वर्ष अपनी मेट्रो लेकर ग्राम जोगीरामपुरी से होता हुआ नजीबाबाद जा रहा था। उसकी मेट्रो...