मुजफ्फर नगर, फरवरी 14 -- मुजफ्फरनगर। गुरुवार को एआरटीओ प्रवर्तन सुशील कुमार मिश्रा ने कार्रवाई करते हुए खनन सहित सात ओवरलोड वाहनों को विभिन्न थानों में बंद कराया है। वहीं करीब 5.85 लाख का जुर्माना भी लगाया है। परिवहन विभाग के द्वारा खनन और ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। इस अभियान में एमआरटीओ प्रवर्तन के नेतृत्व में पीटीओ और विभागीय कर्मचारी शामिल रहे। टीम ने भोपा क्षेत्र में दो बडे वाहन खनन के पकडे है। इन दोनों वाहनों को भोपा थाने में बंद कर खडा कराया गया है। वहीं मंसूरपुर क्षेत्र में दो गाडी ओवरलोड पकडी है। एआरटीओ प्रवर्तन ने एक ओवरलोड वाहन सिखेडा के समीप और दो वाहन खतौली में पकडे है। इन सभी वाहनों पर कार्रवाई करते हुए करीब 5.85 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। एआरटीओ प्रवर्तन सुशील कुमार मिश्रा ने बताया कि ...