सहारनपुर, फरवरी 24 -- नागल जिलाधिकारी के निर्देश पर खनन व परिवहन विभाग ने पुलिस बल के साथ बड़ी कार्रवाई करते हुए हाईवे पर खनन से लदे सात डंपर सीज किए। इस दौरान कुछ डंपर चालक डंपर में लदा खनन सड़क पर ही डालकर डंपर सहित फरार हो गए। रविवार सुबह करीब सात बजे भलस्वा ईसापुर के निकट स्टेट हाईवे पर खनन अधिकारी अभिलाष चौबे और परिवहन अधिकारी वीवी शुक्ला के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ पहुंची संयुक्त टीम ने ओवरलोडिंग कर रहे डंपर चालकों पर करीब चार घंटे जमकर कार्रवाई की। इस दौरान कुछ डंपर चालक सड़क पर खड़ी टीम को देख सड़क किनारे ही डंपर खाली कर डंपर सहित फरार हो गए। टीम ने सात डंपर सीज कर पुलिस के सुपुर्द कर दिए। अधिकारियों ने बताया कि भलस्वा ईसापुर के निकट स्टेट हाईवे पर ओवरलोडिंग व अवैध खनन को लेकर दोनों टीमे चेकिंग कर रही थी। इस दौरान यह कार्र...