हल्द्वानी, नवम्बर 13 -- लालकुआं। संवाददाता गौला एवं नन्दौर नदियों में चलने वाले वाहनों की फिटनेस फीस पूर्व की भांति किए जाने, ट्रैक्टर-ट्रॉली में एक टैक्स आदि मांगों को लेकर भाजपाइयों और खनन व्यवसायियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। खनन सचिव ब्रजेश संत एवं निदेशक खनन राजपाल लेघा के समक्ष भी मांगें उठाईं। दोनों अधिकारियों ने जल्द ही समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री दीपेंद्र कोश्यारी के नेतृत्व में दून में सीएम और दोनों अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान फिटनेस फीस में राहत की मांग की गई। यह भी कहा कि ट्रैक्टर ट्रॉली में 80 कुन्तल और ट्रक डंपर में 108 कुन्तल वजन पूर्व की भांति निर्धारित किए जाएं। ट्रैक्टर-ट्रॉली के दोहरे ट्रैक्स को समाप्त करते हुए केवल एक ही का टैक्स लेने ...