कोडरमा, मार्च 12 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिला खनन कार्यालय इस वित्तीय वर्ष में अभी तक 21 करोड़ 94 लाख 33 हजार रुपए का राजस्व वसूली हुई है। 11 माह में विभाग द्वारा यह वसूली की गई है। इस वित्तीय वर्ष में विभाग को 36 करोड़ 26 लाख रुपए राजस्व वसूली का लक्ष्य था। अंतिम माह मार्च में विभाग राजस्व वसूली को तेज करेगी। इस वित्तीय वर्ष में अभी तक अवैध परिवहन बिना चालान के खनन सामग्री ढोने वाले 267 वाहनों पर कार्रवाई की गई है। इसमें 80 लाख 14 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है। जबकि विभाग ने अवैध खनिज परिवहन को लेकर 39 मामला भी विभिन्न थाना में दर्ज कराया है। 110 शिकायतवाद कोर्ट में किया गया है। छह लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। जल्द शुरू होगा मरकच्चों में एक बालू घाट जिले में बालू की किल्लत काफी है और चोरी- छिपे बाजार...