गुमला, अगस्त 2 -- विशुनपुर प्रतिनिधि लोहरदगा-गुमला ट्रक ओनर एसोसिएशन गुमला ने आरोप लगाया है कि जिला खनन कार्यालय द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना या नोटिस के अचानक बॉक्साइट माइंसों का माइनिंग चालान रोक दिया गया है। इस फैसले से गुमला जिले के उपर पाट क्षेत्र की करीब आधा दर्जन माइंस में लोडेड हजारों ट्रक फंसे हुए हैं। ट्रक मालिकों का कहना है कि पहले से ही बारिश के कारण ट्रिप नहीं मिल रहा था और अब चालान रोकने से स्थिति और भी खराब हो गई है। इससे न सिर्फ ट्रक मालिकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है,बल्कि सरकार को भी राजस्व की हानि हो रही है। एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह ने बताया कि चालान नहीं मिलने से लोडर,अनलोडर, ड्राइवर, खलासी, दुकानदार समेत हजारों लोगों की आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है। ट्रक मालिकों के लिए अब अपने वाहनों के कागजात और अन्य खर्च भी...