धनबाद, मई 10 -- धनबाद। विशेष संवाददाता खनन विभाग की ओर से बिना चालान बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त किया गया है। जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा ने बताया कि शनिवार को विभाग के खान निरीक्षकों ने पुलिस टीम के साथ महुदा थाना क्षेत्र में औचक जांच में दोनों वाहन जब्त किए गए। इसी क्रम में भुरुंगिया ग्राम के पास बोकारो धनबाद मुख्य पथ पर आ रहे दो बालू लदे ट्रैक्टरों, जिसका निबंधन संख्या, डाला संख्या, इंजन संख्या एवं चेचिस संख्या अस्पष्ट पाया गया, को बिना परिवहन चालान के बालू का परिवहन करते पकड़ा गया। मामले में महुदा थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया है। जांच में खान निरीक्षक बिनोद बिहारी प्रमाणिक,सुमित प्रसाद शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...