कटिहार, जुलाई 26 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र। अवैध खनन कर मिट्टी ले जा रहे पांच ट्रैक्टर को खनन विभाग ने जप्त कर पुलिस को सौंपा है। डंडखोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को देर रात्रि में कदवा डंडखोरा सड़क के द्वाशय चौक के समीप अवैध मिट्टी खनन कर ट्रैक्टर में मिट्टी से लदा हुआ पांच ट्रैक्टरो को खनन विभाग ने जप्त किया है। तथा जप्ती सूची बनाकर डंडखोरा थाना में पांच ट्रैक्टर के मालिक के विरुद्ध अवैध खनन करने के साथ-साथ लगभग 5 लाख 9 हजार 345 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। प्रखंड क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर लगातार खनन विभाग के द्वारा छापेमारी की जा रही है। थाना अध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि अवैध खनन करते हुए मौके पर ही मिट्टी से लदा ट्रैक्टरों को जप्त किया गया। खान निरीक्षक की आवेदन पर पांच ट्रैक्टर पर मिट्टी की अवैध खनन को लेकर मामला दर्ज कर...