चाईबासा, जनवरी 29 -- चाईबासा, संवाददाता। पश्चिम सिंहभूम जिला जिला खनन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के तीसरी तिमाही समाप्त होने तक 213 का राजस्व संग्रह किया है, जो पिछले तीन वर्षों के इसी अवधि की तुलना में 7.66% कम है। हालांकि अभी भी वित्तीय वर्ष 23-24 के खत्म होने में 2 महीने की शेष है और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने को लेकर जिला खनन विभाग अभी पूरा ध्यान राजस्व संग्रह पर देते हुए संग्रह का कार्य कर रहा है। जिला खनन पदाधिकारी मेघनाथ टुडू ने बताया कि अभी राजस्व संग्रह का कार्य चल रहा है और इस वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक राजस्व संग्रह के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में 216.082 के विरुद्ध 102 976.25%, वित्तीय वर्ष 21-22 में निर्धारित 186400 के विरुद्ध 276369.41 राजस्व संग्रह का 148 प्रतिशत, वित्तीय वर्...