जामताड़ा, दिसम्बर 19 -- खनन विभाग ने जीतुहीड़ से जब्त किया गिट्टी लदा एक ट्रैक्टर कुंडहित,प्रतिनिधि। खनन निरीक्षक द्वारा शुक्रवार को कुंडहित थाना अंतर्गत जीतुहीड़ मोड़ के समीप गिट्टी लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया गया। गिट्टी लदा ट्रैक्टर हार्डवेयर दुकान से गड़जोड़ी की ओर जा रहा था। इस दौरान राजनगर मुर्गाबनी मुख्य सड़क पर जितूहीड़ मोड़ के समीप जामताड़ा के खनन निरीक्षक द्वारा ट्रैक्टर को रोककर आवश्यक कागजात की मांग की गई। समुचित कागजात नहीं रहने के कारण ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया। जब्त ट्रैक्टर को कुंडहित थाना को सुपुर्द किया गया है। मौके पर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने कहा कि खनन निरीक्षक द्वारा ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। जिनके आवश्यक कागजातो की जांच जिला खनन विभाग द्वारा की जाएगी। जांचोपरांत आगे की विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन...