हजारीबाग, फरवरी 28 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि। गुरुवार को सुबह कटकमदाग थाना क्षेत्र छह ट्रैक्टर बालू जब्त कर वाहन के चेचिस नंबर के आधार पर वाहन मलिक और चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। खनन विभाग ने गुप्त सूचना के आलोक में 27 फरवरी को सघन जांच अभियान चलाया । यह जांच अभियान 5 बजे बजे सुबह बड़कागाँव थाना क्षेत्र के नदियों से बालू का खनन कर परिवहन किये जाने के मामले में कुल छह ट्रैक्टर टॉली सहित पकड़ा गया,जिसपर बालू खनिज लदा हुआ था। इस कारवाई के उपरांत अवैध कारोबारियों के विरूद्ध कटकमदाग थाने में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। थाना कांड संख्या 40/25 दर्ज है। इसके पूर्व भी दिनांक 24 फरवरी को तीन बालू लदे ट्रैक्टर एवं स्टोन चिप्स लदे दो हाईवा को पकड़ा गया था। इसके विरूद्ध भी नियमानुसार आवश्यक कारवाई की जा रही है। बड़कागांव थानान्तर्गत अवस्थित नदियो...