मुरादाबाद, दिसम्बर 31 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव समसपुर में चल रहे ईट भट्टे पर खनन विभाग, राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने पुलिस बल के साथ मंगलवार को छापामारी की। इस दौरान बिना एनओसी के चल रहे ईंट भट्टे का संचालन बंद करा दिया। ईंट भट्ठा एसोसिएशन बिलारी और कुंदरकी द्वारा शिकायतें मिल रही थी कि कुछ भट्ठे क्षेत्र में बिना एनओसी के और बिना मानक के चल रहे हैं। इन शिकायतों के चलते खनन विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग ने दोपहर के वक्त समसपुर के कृष्णा ब्रिक वर्क पर छापा मार अभियान चलाया। यहां पर मजदूर काम करते हुए दिखाई दिए। इसके अलावा ईंट भट्टे का संचालन मिला। वहीं जेसीबी से भी कार्य चल रहा था। ईटों की पकाई भी चल रही थी। जिस पर ईंट भट्टे का संचालन भी पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया। एसडीएम विनय कुमार सिंह ने बताया कि काफी समय से भट्ठा एसोसिएशन द्वार...