लोहरदगा, दिसम्बर 28 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के डांडू, मेढो, सेरेंगहातु सहित विभिन्न बालू घाटों से बालू का अवैध उठाव हो रहा है। जिसकी सूचना पर जिला खनन अधिकारी ने रविवार सुबह छापेमारी के क्रम में अवैध बालू लोड एक ट्रैक्टर को बदला गांव के समीप जब्त किया। ट्रैक्टर चालक से कागजात की मांग की गयी। लेकिन उसके पास किसी प्रकार के कागजात नहीं होने के कारण बालू लोड ट्रैक्टर और ट्राली को जब्त कर सेन्हा थाना में रखा गया। डीएमओ राजाराम प्रसाद के द्वारा अग्रतर कार्रवाई आरम्भ कर दी गयी है। जब्त ट्रैक्टर में रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित नहीं होने के कारण विभागीय कार्रवाई में समस्या आ रही है। फिलहाल जब्त ट्रैक्टर के इंजन नम्बर और चेसिस नम्बर के आधार पर परिवहन विभाग को सूचनार्थ करते हुए उक्त ट्रैक्टर मालिक का पता लगाया जा रहा है...