सिमडेगा, अगस्त 28 -- सिमडेगा,जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह के निर्देश पर खनन विभाग ने बुधवार की सुबह नदी से अवैध तरीके से बालू खनन कर परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। खनन इंस्पेक्टर शुभम दत्ता ने बताया कि डीसी के द्वारा जिले में अवैध खनन को रोकने का निर्देश दिया गया है। डीसी के निर्देश पर नदी घाटों की मॉनिटरिंग की जा रही थी। इसी क्रम में हलवाई नदी के डायवर्सन के पास अवैध रूप से बालू का खनन कर ट्रैक्टर से परिवहन करते देखा गया। जिसके बाद बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर अग्रतर कार्रवाई के लिए सदर थाना के सुपुर्द कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...