मुरादाबाद, जून 6 -- खनन माफियाओं पर कार्रवाई को खनन विभाग के अफसरों ने ताबड़तोड़ धरपकड़ शुरू कर रखी है। इसी कड़ी में गुरुवार रात खनन अधिकारी ने टीम के साथ अवैध रूप से हो रहे मिट्टी के खनन पर छापेमारी की, जिसमें खननअधिकारी ने अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर रहे एक लोडर( हेड्रा) व एक ट्रैक्टर टिप्लर को मौके से पकड़ कर सीज़ कर दिया। विभाग की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं मे हड़कंप मच गया। मुरादाबाद रोड पर ग्राम माधोवाला-रामूवाला मार्ग पर रात के अंधेरे मे जंगल के अंदर अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जा रहा था। सूचना पर खनन अधिकारी राघवेंद्र सिंह व खनन इंस्पेक्टर सूरज कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचे,इस दौरान टीम ने अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर रहे एक लोडर और एक ट्रैक्टर टिप्लर को मौके से पकड़ कर सीज़ कर दिया। खनन अधिकारी ने कहा कि किसी भी कीमत पर अवैध ...