बागपत, फरवरी 3 -- बामनौली के जंगल से मिट्टी उठान कर ठेकेदार द्वारा दिल्ली देहरादून इकोनामिक कॉरिडोर पर डलवाई गई, लेकिन किसानों के पास खनन विभाग द्वारा कई-कई लाख रुपए जुर्माना के नोटिस पहुंच गए। जिससे नाराज किसानों ने मिट्टी उठान कर रहे ठेकेदार की पोकलेन मशीन अपने कब्जे में कर ली तथा चेतावनी दी कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं कराया जायेगा तब तक मशीन नहीं उठने दी जाएगी। सोमवार को भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री सोनू माया, पूर्व प्रधान महिपाल सिंह के साथ किसान डीएम बागपत से मिले। डीएम बागपत ने खनन अधिकारी को मौके पर जांच के लिए भेजा। किसानों का आरोप था की उनसे ठेकेदार ने कहा था कि उनके खेतों से मिट्टी उठाने की अनुमति खनन विभाग से ले ली गई है, लेकिन किसानों पर पांच-पांच लाख रुपए के नोटिस खनन विभाग द्वारा भेज दिए गए। किसानों ने चेतावन...