देवघर, नवम्बर 10 -- देवघर, प्रतिनिधि। कुंडा थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। शनिवार को खनन विभाग और कुंडा पुलिस की संयुक्त टीम ने विभिन्न इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया। इस कार्रवाई से अवैध खनन में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के अनुसार, टीम ने कुंडा थाना क्षेत्र के कई घाटों और ग्रामीण इलाकों में अचानक पहुंचकर जांच की। छापेमारी के दौरान कई ट्रैक्टर और वाहन मौके से भाग खड़े हुए, जबकि एक ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया है। टीम ने अवैध रूप से बालू लोड कर रहे चालकों से पूछताछ भी की और बिना लाइसेंस या चालान वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। सूत्रों ने बताया कि अवैध खनन से सरकार को राजस्व की भारी हानि होती है और पर्यावरण पर भी इसका गंभीर असर पड़ता है। वहीं खनन ने बालू माफि...