सहारनपुर, नवम्बर 6 -- डीएम के निर्देशानुसार परिवहन विभाग द्वारा गुरुवार को खनन से जुड़े वाहनों पर शीशों (विंडशील्ड) के दोनों ओर तथा वाहन के पीछे बड़ा बड़ा रजिस्ट्रेशन नंबर लिखवाने का अभियान शुरू किया गया। अभियान जिले के तीनों टोल प्लाजाओं सैयद माजरा, सरसावा और कोलकी टोल पर संचालित किया गया और 76 वाहनों पर नंबर लिखे गए। नंबर नहीं लिखाने वाले वाहनों का परिचालन रोका जाएगा। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) प्रवर्तन एमपी सिंह के नेतृत्व में चले अभियान में गुरुवार को 76 वाहनों के शीशों पर रजिस्ट्रेशन नंबर लिखवाएं गए। इस दौरान यात्री कर अधिकारी तथा पुलिस व परिवहन कर्मी भी रहे। एआरटीओ प्रवर्तन एमपी सिंह ने कहा कि परिवहन विभाग सभी वाहक मालिकों से अनुरोध करता है कि वे अभियान में सहयोग करें और अपने वाहनों के शीशे के दोनों ओर तथा पीछे वाहन संख्य...