मुरादाबाद, नवम्बर 4 -- खनन सामग्री लाने ले जाने वाले वाहनों में जीपीएस अनिवार्य है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में 15 नवंबर से उप खनिज परिवहन के लिए प्रपत्र ई एमएम-11 उन्हीं वाहनों के लिए जारी किया जाएगा, जिन वाहनों पर लगे एआईएस 140 जीपीएस डिवाइस का इंटीग्रेशन विभागीय पोर्टल httaps:// registration.vtsdgm.up.in/register पर होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...