रामपुर, अगस्त 19 -- खनन लदे ओवरलोड डंपर से लापरवाही पूर्वक चलाकर पिकअप में टक्कर मारने के मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। घटना बीते 13 अगस्त की सुबह करीब साढ़े आठ बजे स्वार-काशीपुर मार्ग पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नजदीक हुई। नो एंट्री जोन में घुसे खनन से लदे ओवरलोड डंपर ने सामने से आई पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी थी। दुर्घटना में पिकअप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। मामले से गुस्साए लोगों ने हंगामा भी किया था। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी अजय कुमार शुक्ला ने खनन लदे डंपर को कब्जे में लेकर मानपुर तिराहे पर खड़ा करा दिया था। चौकी प्रभारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि पीड़ित पिकअप चालक रविंद्र मौर्य पुत्र ललता प्रसाद निवासी मिलक नौखरीद की ओर से मिली तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज ...