रामपुर, मई 8 -- पट्टीकलां क्षेत्र में स्थित एक स्टोन क्रशर से बजरी लादकर बरेली जा रहे ट्रक को बिजारखाता में खनन लदे तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर निवासी ट्रक चालक मोहम्मद नदीम बुधवार की सुबह पट्टीकलां के एक स्टोन क्रशर से ट्रक में बजरी लादकर बरेली जा रहा था। जैसे ही वह बिजारखाता स्थित किसान सेवा सहकारी समिति के पास पहुंचा तभी अचानक विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने उसके ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए और चालक नदीम गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्...