पटना, जनवरी 20 -- राजस्व वसूली लक्ष्य से पीछे चल रहे जिलों के खनिज विकास पदाधिकारियों (एमडीओ) पर विभागीय कार्यवाही चलेगी। खान एवं भूतत्व विभाग के निदेशक मनेश कुमार मीणा ने ऐसी सभी पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने एवं उन पर प्रपत्र (क) गठित करने का निर्देश दिया है। मंगलवार को विभाग के निदेशक की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक की गई। इसमें सभी जिलों के खनिज विकास पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया। बैठक में जिलों में राजस्व संग्रहण, बालू घाटों की नीलामी, अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण तथा विभागीय कार्यों की प्रगति समेत विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। समीक्षा बैठक में निर्देश दिया गया कि कार्य विभागों में लंबित राजस्व वसूली हेतु सभी जिलों द्वारा विशेष दो-दिवसीय अभियान चला...