हापुड़, जून 26 -- गढ़ कोतावाली क्षेत्र के गांव गांवड़ी में बुधवार देर रात डंपर से बाइक की साइड लगने पर कहासुनी हो गई। दो पक्षों के बीच हुई झड़प में मारपीट, गाली-गलौज और फायरिंग जैसी गंभीर घटनाएं सामने आई हैं। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर आरोप लगाए हैं। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गांवड़ी निवासी बालादेवी पत्नी बल्दू ने तहरीर दी है। आरोप लगाया कि वह अपने पति के साथ ब्रजघाट से दवाई लेकर लौट रही थीं, तभी गांव की ओर तेज रफ्तार डंपर से आए युवक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जब उन्होंने विरोध किया तो गढ़ निवासी भाजपा नेता और उसके साथियों ने उन्हें घेर लिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। बाला देवी के अनुसार, हमले में उनके पति को भी चोटें आई हैं। वहीं दूसरी ओर, भाजपा नेता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि ब...