फिरोजाबाद, जुलाई 14 -- थाना उत्तर निवासी एक व्यक्ति एवं उसके साथियों को मौरंग खनन में तीन गुना मुनाफे का लालच देकर आरोपियों ने 1.80 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर ली। कई साल तक आरोपी खनन शुरू न होने की बात कह टहलाते रहे, लेकिन जब मामला खुला तो पता चला कि आरोपी किसी दूसरे के कागज दिखाकर खनन का पट्टा मिलने की बात कर रहे थे। पीड़ित द्वारा रुपये मांगने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगे तथा जान से मारने की नीयत से हमला भी बोला। नगला करन सिंह निवासी प्रवेश कुमार पुत्र रामवीर सिंह मूल रूप से इटाहरी फरिहा का निवासी है, लेकिन वर्तमान में नगला करन सिंह पर में रहा है। आरोप है 20 अक्तूबर 2018 को बाराबंकी ग्राम वडेल निवासी मुकेश कुमार पचौरी अपने साथी कानपुर पटेल नगर निवासी रामपाल सिंह चौहान एवं अन्य कुछ लोगों के साथ आए तथा मौरंग खनन का कार्य के संबंध...