सुल्तानपुर, जुलाई 23 -- कुड़वार, संवाददाता । अवैध खनन की सूचना पर पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त कार्यवाही में दो ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी गई। जबकि जेसीबी को मौके से ले जाने में चालक सफल रहा। मंगलवार देर शाम अवैध खनन की सूचना पर खनन इंस्पेक्टर सिद्धार्थ शंकर पांडेय व स्थानीय पुलिस टीम ने संयुक्त छापेमारी में भंडरा गांव से अवैध खनन में लिप्त दो ट्रैक्टर ट्राली को हिरासत में ले लिया। जबकि जेसीबी अंधेरे का फायदा उठाते खनन इन्स्पेक्टर के पहुंचते ही मौके से भागने में सफल रही। जेसीबी बल्दीराय थाना के वल्लीपुर की बतायी जा रही है। पुलिस टीम दोनों ट्रैक्टर ट्राली को थाने लेकर आई। खनन इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस की सुपुर्दगी में दे कर दोनों ट्रैक्टर मालिक को कागजात दिखाने को कहां गया है। अगर खनन से संबंधित कोई कागजात नहीं दिखाय...