मिर्जापुर, अगस्त 18 -- अहरौरा,हिन्दुस्तान संवाद । अहरौरा क्षेत्र के विभिन्न पहाड़ियों पर स्थित एक ही सिंडीकेट से जुड़े चौबीस खनन पट्टा धारकों को मानकों को दरकिनार कर खनन व परिवहन करने सहित अन्य आरोपों में खनन विभाग से नोटिस जारी की गयी है। नोटिस मिलते ही खनन कराने वालों में हड़कम मच गया है। अहरौरा क्षेत्र के भगोतीदेई, सोनपुर, चकजाता, एकली, धुरिया, जिंगना इत्यादि पहाड़ियों पर मानकों को दरकिनार कर ब्लास्टिंग करने और खनन करने का कार्य इन दिनों जोरों पर चल रहा है। इसकी लगातार शिकायत मिलने पर खनन विभाग के अधिकारी सक्रिय हो गए। जिला खनन अधिकारी जीतेंद्र सिंह ने दो दर्जन खनन पट्टाधारकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के अंदर जवाब न मिला तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं खनन के लिए ब्लास्टिंग किए जाने से अहरौरा-जमुई ...