अमरोहा, सितम्बर 13 -- गजरौला, संवाददाता। खनन माफिया ने नौ सितंबर की रात को एक ग्रामीण के घर में घुस गए और खुद को एसओजी की टीम बताया। आरोप है कि लोगों ने ग्रामीण को पिस्टल तक दिखाई। इसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित ने आरोपियों की वीडियो वायरल की है। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता। क्षेत्र के मोहरका पट्टी गांव निवासी मतलूब का आरोप है कि नौ सितंबर की रात को खनन करने वाले कुछ लोग उसके घर में घुस आए। जिन्हें वह नहीं जानता है। उन्होंने खुद को एसओजी टीम का सदस्य बताया तथा पिस्टल भी दिखाई। साथ ही आधे घंटे में थाने आने की बात भी कही। जिसे लेकर घर में अफरातफरी मच गई। हालांकि बाद में आरोपी वहां से चले गए। मतलूब ने घटना की तहरीर हल्का सिपाही को दी। आरोप है कि इसके बाद भी कोई ...