बरेली, मई 8 -- सम्पूर्ण समाधान दिवस में नवाबगंज के विधायक एमपी आर्य ने डीएम के सामने अवैध खनन का मुद्दा उठाया था। पुलिस-प्रशासन की साठगांठ से अवैध खनन होने की शिकायत की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने सभी एसडीएम को अभियान चलाकर अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। साथ ही एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह को मॉनीटरिंग सौंप दी है। अवैध खनन के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। डीएम अविनाश सिंह के चार्ज संभालने के बाद अवैध खनन को लेकर कई शिकायत भी आ चुकी हैं। पिछले सप्ताह शनिवार को नवाबगंज तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। विधायक एमपी आर्य ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम के सामने पुलिस-प्रशासन पर अवैध खनन कराने के आरोप लगा दिए। विधायक की शिकायत का असर सभी तहसीलों में नजर आने लगा है। बुधवार के एडीएम प...