फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 11 -- फर्रुखाबाद संवाददाता। जनपद में मिट्टी के खनन की परमिशन के नाम पर अवैध खनन करने वालों की अब शामत आ जाएगी। कई ऐसे खनन माफिया हैं जिनके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं, उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि भी है लेकिन सत्ता के दवाब के बीच या फिर नियमों की अनदेखी करके वे खनन की परमिशन पा लेते थे और अवैध खनन में लिप्त हो जाते थे। अब एक अप्रैल से शासन ने नया शासनादेश जारी किया है जिससे खनन करने वालों को अपना चरित्र प्रमाण पत्र देना होगा और इसको लेकर वे कोई गोलमाल नहीं कर पाएंगे। जिले में मिट्टी का खनन काफी होता है। खनन के लिए खनन विभाग में फाइलों का अम्बार भी कई बार लग जाता है। कोई सत्ता का लाभ लेकर तो कोई अपने बलबूते पर खनन की परमिशन कराने में सफल हो जाता है। इसके बाद मिट्टी का अवैध खनन करने वाले अपने अवैध कारोबार में जुट जाते हैं। लेक...