अररिया, दिसम्बर 14 -- अररिया, संवाददाता 'हिन्दुस्तान' में लगातार खबर छपने के बाद प्रशासन हरकत में आया और खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गयी। नये डीएम के आने व उनके कड़े रूख के बाद जिले में खनन माफियाओं पर प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। बालू मिट्टी के अवैध खनन के विरूद्ध विभाग लगातार छापेमारी कर रहा है। इसी क्रम में रविवार को भी खान निरीक्षक के नेतृत्व में सदर प्रखण्ड के अलावा फारबिसगंज और कुर्साकांटा प्रखंडों में छापेमारी कर अवैध खनन में संलिप्त दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया। साथ ही 2.07 लाख का दंड भी लगाया गया। जिला जनसंपर्क कार्यालय ने खनन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के हवाले से बताया कि अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों और वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अवैध खनन और परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। बताया ...