फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 27 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं और वह अपनी हरकत से बाज नहंीं आ रहे हैं। माघ महीने में पांचालघाट के गंगातट पर मेला रामनगरिया लगना हैऔर उसकी तैयारियां भी युद्ध स्तर पर चल रही हैं इस बीच गंगा के रेतीले स्थानों पर कई जगह खनन माफियाओं ने अवैध खनन करते हुए तालाबनुमा गड्ढे बना दिये हैं जिससे कभी भी कोई घटना हो सकती है। माघ महीने में मेला श्री रामनगरिया पूरे महीने भर लगेगी। इसमें हजारों श्रद्धालु कल्पवास करेंगे। मेला स्थल पर समतलीकरण का काम चल रहा है। इसके बाद भी खनन माफिया मान नही रहे हैं। उनके इशारे पर ही गंगा तट से बालू से बुग्गियां भरकर भेजी जा रही हैं। यह सब पुलिस की मिलीभगत से हो रहा है। क्योंकि जिस स्थान से बालू की बुग्गियां भरी जा रही हैं और यह बुग्गियां पांचालघाट चौकी के पास से ही न...