बाराबंकी, जून 19 -- सुबेहा। सूखे पड़े अमृत सरोवर तालाब की मिट्टी रातभर में खनन माफिया खोदवा ले गए। अगले दिन ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत अधिकारियों से की है। विकास खंड हैदरगढ़ के शहरी इस्लामपुर ग्राम पंचायत में चौकी गांव के नजदीक अमृत सरोवर तालाब बना हुआ है। बुधवार की रात खनन माफिया जेसीबी के साथ आधा दर्जन से अधिक ट्रैक्टर ट्राली लेकर पहुंच गए। रात भर खनन होता रहा। सैकड़ों ट्रॉली मिटटी खोद कर गायब कर दी गई। सुबह होने से पहले ही खनन बंद कर दिया गया। पड़ोसी गांव के ग्रामीण गुरुवार की सुबह अमृतसरोवर तालाब की हालत देखकर आवाक रह गए। जिसकी शिकायत जिम्मेदार अधिकारियो से की गई। इस मामले को लेकर खंड विकास अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता ने बताया अमृत सरोवर तालाब नहीं खोदवाए जा रहे रहे हैं। खनन का मामला उनके कार्यक्षेत्र में न...