कानपुर, नवम्बर 6 -- गजनेर थाना क्षेत्र के पेराजोर गांव निवासी एक किसान के खेत से बुधवार की रात अज्ञात खनन माफिया कई डंपर मिट्टी चोरी कर ले गए। सुबह खनन की जानकारी पर खेत पहुंचे किसान को खेत के बीच से मिट्टी चोरी होने की पुष्टि हुई। किसान ने खनन की सूचना पांमा चौकी पुलिस को दी। पेरोजोर गांव निवासी किसान अर्जुन सिंह चंदेल ने पुलिस को सौंपे शिकायती पत्र में बताया कि आराजी संख्या 1क में उसका एक बीघा खेत है। उसके दो बेटे सेना में कार्यरत है। बुधवार रात अज्ञात लोगों ने जेसीबी से खेत के बीच से करीब तीस डंपर मिट्टी चोरी कर खेत को तालाब बना दिया। सुबह जानकारी मिलने पर खेत तक पहुंचने पर खेत में करीब पांच फुट गहराई से मिट्टी का उठान किए जाने की पुष्टि हुई। चौकी इंचार्ज पांमा शोभित कटियार ने बताया की लिखित शिकायत मिली है। खनन मामले की जांच की जा रही ...