बदायूं, दिसम्बर 25 -- बिनावर। अवैध रूप से खनन कर रही मशीन और ट्रैक्टर ट्रालियों के संचालन से ग्रामीणों में रोष। खनन विभाग ने मशीन कब्जे में ली, लेकिन बाद में छोड़ने से विवाद और बढ़ गया। मामला थाना बिनावर क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर बिहार का है। आरोप है, बुधवार को सुबह खनन माफिया अनुमति की आढ़ में ट्रैक्टर ट्रालियों और मशीन से अवैध रूप से खनन कर रहे थे। उठाई गई मिट्टी को थाना बिनावर से कुंवरगांव इलाके में एक प्लाट पर डाला जा रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि रात भर और सुबह 10 बजे तक मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रालियों की आवाजाही गांव के बीच रास्ते से हो रही थी, जिससे आम लोग परेशान थे। ग्रामीणों की शिकायत पर खनन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और खनन कर रही मशीन को कब्जे में लिया। लेकिन कुछ देर बाद मशीन वहीं से छोड़ दी गई। ग्रामीण खनन माफिया पर कड़ी का...