बिजनौर, दिसम्बर 30 -- डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास की शासी परिषद की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। डीएम ने कहा बताया कि डीएम जसजीत कौर ने बताया कि जिला खनिज फाउंडेशन का उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा निर्धारित तरीके से खनन से संबंधित कार्यों से प्रभावित लोगों के लाभ तथा क्षेत्र के विकास के लिए लिए काम करना है। उन्होंने निर्देश दिए कि डीएमएफ मद से स्वीकृत कार्यों को नियमावली के प्राविधानों के अनुरूप, पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि खनन प्रभावित ग्रामों के वास्तविक लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचना सुनिश्चित किया जाए। डीएम ने निर्देश दिए कि विधायक 19 बढ़ापुर विधानसभा द्वारा विकासखंड कोतवाली के ग्राम नरूल्लापुर तथा मौजा ज्वाली एवं अलीपुर मिट्ठन के क्षतिग्रस्...