हल्द्वानी, अक्टूबर 31 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने शुक्रवार को हल्द्वानी कैंप कार्यालय में खनन न्यास निधि के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खनन क्षेत्र में रह रहे परिवारों और बच्चों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। बच्चों को पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल व मनोरंजन की सुविधाएं दी जाएं। खनन न्यास निधि से क्षेत्र में लोगों को यह सुविधाएं दी जाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि खनन न्यास निधि की धनराशि का उपयोग खनन प्रभावित क्षेत्रों में ही किया जाएगा। क्षेत्र में पेयजल, प्रदूषण नियंत्रण, स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था में सुधार के कार्य किए जाएंगे। प्रभावित क्षेत्रों में स्वरोजगार के अवसर बढ़ाए जाने को कौशल विकास प्रशिक्षण, कृषि, औद्यानिकी, पशुपालन के क्षेत्र में योजनाएं बनाई जाएंगी। उन्होंने ...