बदायूं, अक्टूबर 30 -- बदायूं, संवाददाता। जिले में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया है। बुधवार को खनन अधिकारी गुलशन कुमार के नेतृत्व में चार थाना क्षेत्रों में एक साथ की गई कार्रवाई में कई वाहन जब्त किए गए। लगातार हो रही कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। पहली कार्रवाई फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में की गई, जहां खनन अधिकारी ने टीम सहित मौके पर पहुंचकर अवैध खनन में लिप्त एक जेसीबी मशीन और छह ट्रैक्टर पकड़े। दूसरी कार्रवाई कोतवाली बिल्सी क्षेत्र के गांव भमेड़ में की गई, जहां साधारण मिट्टी का अवैध खनन और परिवहन करते हुए वाहन पकड़े गए। तीसरी कार्रवाई बिसौली कोतवाली क्षेत्र के आसिफपुर हाईवे पर हुई, जहां मिट्टी से लदे तीन डंपर टीम ने कब्जे में लिए। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के नौशेरा गांव बदायूं-उझानी-ब...