अल्मोड़ा, फरवरी 20 -- भैसियाछाना के थिकलना में हरे पेड़ काटने, खनन भंडारण और वन पंचायत की भूमि पर निर्माण मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब वन विभाग ने आरोपी पर कार्रवाई के लिए सरपंच को नोटिस थमा दिया है। चेतावनी दी है कि तीन दिन के भीतर अगर सरपंच की ओर से कार्रवाई नहीं की गई तो वन विभाग उल्टा सरपंच के खिलाफ ही एक्शन लेगा। यहां तक कि सरपंच को हटाया भी जा सकता है। बीते दिनों एक वीडियो वायरल होने के बाद प्रशाासन और वन विभाग ने थिकलना गांव में छापेमारी की। पाया कि सड़क निर्माण में हरे पेड़ों को धराशायी कर दिया गया था। प्रधान ने अवैध रूप से खनन का भंडारण किया। इसके अलावा वन भूमि में एक रिजॉर्ट का निर्माण कर दूसरे को बनाने की तैयारी चल रही थी। प्रशासन ने सीज की कार्रवाई कर वन विभाग को अग्रिम कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था। वन विभाग ने नियमों क...