भागलपुर, जून 24 -- भागलपुर। खान एवं भूतत्व विभाग ने खनिज विकास पदाधिकारी की तीन वेतनवृद्धि पर रोक लगाई है। उन पर आरोप है कि बीते साल 21 जून को जिले के कई पदाधिकारियों के माध्यम से अवैध खनन एवं ओवरलोडेड वाहनों की सघन जांच कराई गई थी। इसमें जिला परिवहन कार्यालय ने 152 वाहनों को ओवरलोड पाते हुए Rs.1.04 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया था। वहीं, जिला खनन कार्यालय ने भी 260 वाहनों में 130 वाहनों पर Rs.3.25 करोड़ दंड लगाया था। इतने बड़े पैमाने पर बिना चालान एवं ओवरलोडेड वाहनों के परिवहन से स्पष्ट है कि खनिज पदाधिकारी ने अपने पदीय दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन नहीं किया। जिससे सरकार को राजस्व की बड़ी क्षति हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...