लखीमपुरखीरी, जनवरी 3 -- मांझा गांव के पास बह रहे जौरहा नाले पर खनन विभाग द्वारा खनन के ठेकदार को खनन पट्टा आवंटित किए जाने के विरोध में किसान संगठन व सिख संगठन के लोग भीषण सर्दी में नाले के किनारे टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए। ये लोग खनन पट्टा निरस्त करने की मांग कर रहे हैं। इस इलाके से गुजरी जौरहा नदी अभिलेखों में नाला दर्ज है। इसमें खनन विभाग ने कुछ महीने पहले ठेकेदारों को खनन पट्टा जारी कर दिया है। ठेकेदार ने रेत निकाल कर लंबा चक्कर लगाने की बजाए छोटे रास्ते से नाले के भीतर होम पाइप डालकर अस्थाई पुल बना दिया है। इसका इलाके के किसान और सिख संगठन के लोग विरोध कर रहे हैं। लगातार विरोध के बाद शुक्रवार को ठंड में टेंट लगाकर धरने पर बैठे गए और वहीं पर लंगर भी लगाया। मांझा गांव के किसान परमजीत सिंह पम्मी ने बताया कि खनन विभाग के द्वारा नियमों को...