फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 17 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। शासन स्तर से दिये गये निर्देश के बाद अमृतपुर क्षेत्र में अवैध रूप से खनन किए जाने की सूचना पर सुबह तड़के खनन अधिकारी ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की। इस दौरान पोकलैड मशीन को कब्जे में लिया गया। अवैध खनन और परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए टीम की ओर से कार्रवाई की गयी है। खनन निरीक्षक ने बताया कि आसमपुर खनन पट्टा क्षेत्र पर एक पोकलैंड खनन करते पायी गयी है। खनन स्थल मंझा की मड़ैया था। इसकी खनन पट्टे से दूरी 420मीटर है। पोकलैंड मशीन को अमृतपुर पुलिस की अभिरक्षा मे दिया गया है। बता दें कि अमृतपुर क्षेत्र में अवैध खनन तेजी से चल रह ाहै और यहां से डंपर, ट्रक भरकर दूसरे जनपदों में भेजे जा रहे हैं। पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर की अल्लागंज पुलिस ने अभी गत दिनों ही बालू भरे दो ट्रकों को पकड़ा है। इन दोन...