पीलीभीत, दिसम्बर 16 -- पीलीभीत। सुनगढ़ी क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना पर जिला खनन अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर दो ट्रैक्टर-ट्राली और एक जेसीबी पकड़ ली। जबकि 8 से 10 ट्रैक्टर ट्राली और एक जेसीबी लेकर माफिया फरार हो गया। पकड़ी गई ट्रैक्टर ट्राली को थाने लाते समय दो युवकों ने रास्ते में खनन अधिकारी की गाड़ी रोककर जबरन सुपुर्दगी नामा छीन लिया । सरकारी अभिलेख फाड़ दिए। खनन अधिकारी को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर पर एक नामजद समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जिला खनन अधिकारी सुभाष सिंह ने सोमवार को थाना सुनगढ़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें कहा गया कि सोमवार को थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम भिलैयाखेड़ा में अवैध खनन की सूचना पर छापा मारा। मौके से एक ट्रैक्टर ट्राली और जेसीबी को पकड़ लिया। 8 से 10 ट्रैक्टर ट्राली और एक जेसीबी मौके से ...