महाराजगंज, नवम्बर 18 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम बैठवलिया नहर के पश्चिम रविवार को अवैध खनन कर सिल्ट लदी ट्रैक्टर ट्रॉली को खनन निरीक्षक ने पकड़ा था। इस दौरान खनन निरीक्षक की गाड़ी के चालक को कुछ लोग गाली देकर ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर भाग गए। इस मामले में खनन निरीक्षक अजीत कुमार की तहरीर पर पुलिस ने चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी गई तहरीर में खनन निरीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि उन्होंने बैठवलिया नहर के पश्चिम अवैध खनन में शामिल एक ट्रैक्टर ट्रॉली सिल्ट लदी हुई पकड़ा था। वे ट्रैक्टर चालक को अपनी गाड़ी में बिठाकर खनन स्थल दिखाने लेकर जा रहे थे और अपनी गाड़ी के चालक को ट्रैक्टर ट्रॉली के पास रखवाली के लिए छोड़ दिया। उनका आरोप है कि इस बीच चार लोग दो बाइक से आए और उनकी गाड़ी के चालक को ...