उन्नाव, जुलाई 25 -- उन्नाव। खनन कार्यालय में रिश्वत लेते पकड़े गए दो बाहरी समेत एक वरिष्ठ बाबू को जेल भेजा जा चुका है। इनके अलावा खनन अधिकारी और खनन निरीक्षक की भूमिका भी संदिग्धता के घेरे में है। शिकायतकर्ता द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ को दिए शिकायती पत्र में कहा गया है कि घूस वसूलने के चक्कर में 16 जुलाई को जुर्माना जमा किए जाने के बावजूद 23 जुलाई तक रिपोर्ट डीएम के पास नहीं भेजी गई थी। शिकायतकर्ता अभिनव सिंह पुत्र प्रदीप सिंह निवासी प्रेमनगर आलमबाग, लखनऊ ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रभारी निरीक्षक थाना भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ को दिया था। जिसमें वाहन संख्या के साथ डंपर का पंजीकृत स्वामी बताते हुए कहा गया कि मेरी गाड़ी में 16 जुलाई को मेरा ट्रक ड्राइवर ने बांदा से मौरंग लादकर फैजाबाद ले जा रहा था। सुबह ...