हल्द्वानी, मई 30 -- - गौला रेंज के वन रेंजर ने रॉयल्टी में गड़बड़ी पर की कार्रवाई हल्द्वानी। गौला में खनन निकासी को लेकर वन विभाग ने गुरुवार को एक बड़ी गड़बड़ी पकड़ी है। विभागीय जांच में पता चला कि जिस गाड़ी की रायल्टी कट चुकी है, वो अभी तौलकांटे में पहुंची ही नहीं। यानी बिना वजन कराए ही रायल्टी निकल जा रही है। मामले में गौला रेंज की ओर से वाहन स्वामी और कंप्यूटर आपरेटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गौला के अलग-अलग गेटों पर सुबह से ही पंजीकृत वाहन निकासी में जुट जाते हैं। नियम के मुताबिक नदी में घुसते ही पहले डंपर या अन्य खनन वाहन का खाली वजन तौला जाता है। इसके बाद नदी से माल भरने पर दोबारा वजन चेक होता है। ताकि पता चल सके गाड़ी में कितना उपखनिज भरा हुआ है। जिसके बाद गेटों में बने कक्षों में तैनात कर्मचारी रायल्टी के पैसे जमा करवाते ह...