हल्द्वानी, दिसम्बर 2 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता गौला श्रमिकों ने मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर विधायक बंशीधर भगत से ऊंचापुल स्थित आवास में मुलाकात की। पूर्व मेयर जोगेन्द्र सिंह रौतेला के नेतृत्व में विधायक से मिले श्रमिकों ने बताया कि गौला से प्रत्यक्ष रूप से हजारों श्रमिक, ट्रॉली संचालक व स्थानीय मजदूर परिवार जुड़े हैं। शीशमहल गेट से खनन की निकासी कम होने से उन्हें रोजी-रोटी के संकट से जूझना पड़़ रहा है। प्रतिनिधिमण्डल ने विधायक को बताया कि वर्तमान में प्रशासन ने रेता-बजरी निकासी की मात्रा को कम कर दिया है। जिससे क्षेत्र में मजदूरों के सामने आर्थिक संकट की स्थिति पैदा हो गई है। तमाम लोग अपने परिवार की आजीविका, बच्चों की शिक्षा, चिकित्सीय आवश्यकताओं और वाहन की किस्तों को लेकर चिंतित हैं। निकासी कम होने के कारण उन्हें पर्याप्त कार्य उप...