रामपुर, मई 30 -- खनन कर रहे ठेकेदार और वाहन चालकों की मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों ने हंगामा किया। शहजादनगर थाना क्षेत्र के सईद नगर स्थित जंगल में खेतों से मिट्टी का खनन किया जा रहा है। खनन करने वालों ने वाहनों से सिचाई विभाग के द्वारा बनाई गई पुलिया ध्वस्त कर दी। जिससे गुस्साए ग्रामीणो ने हंगामा कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि खेतों से सड़क की और आने वाले रास्ते को वाहन चालकों ने खराब कर दिया और रास्ते की पक्की पुलिया को ध्वस्त कर दिया। जिसको लेकर कई बार ग्रामीणों ने ठेकेदार से शिकायत की पर कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके चलते बृहस्पतिवार शाम ग्रामीण ने ट्रैक्टर- ट्रॉलियों को रोककर हंगामा शुरू कर दिया। लोगों का कहना है कई गांवों के निकलने वाली रास्ते की पक्की पुलिया को खनन ठेकेदार ने ध्वस्त कर दिया है। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। जिसक...