हाथरस, अगस्त 8 -- खनन टीम से की मारपीट में दो युवक हिरासत में ,पूछताछ जारी। सहपऊ। गुरुवार को गांव करैया पर जनपद के खनन अधिकारी एवं एवं उनकी टीम के साथ खनन माफियों ने की मारपीट में पुलिस ने दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। खनन अधिकारी सौरभ कुमार एवं उनकी टीम क्षेत्र में हो रही अवैध खनन की सूचना पर सादाबाद आगरा मार्ग पर मिट्टी से भरे डम्परों की जांच कर रहे थे। उसी समय उनको संदिग्ध हालत में एक डंपर आता दिखाई दिया । उनकी टीम ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो डंपर चालक उसे लेकर भाग निकला । टीम ने उसका पीछा किया और कोतवाली क्षेत्र के गांव करैया में जाकर उसे रोक लिया। उसी दौरान टीम की गाड़ी के पीछे एक काली स्कॉर्पियों रुकी और उसमें से 5-6 युवकों ने उतर कर खनन टीम से मारपीट की जिससे टीम के दो होमगार्ड धर्मवीर एवं चन्द्रपाल घायल हो ग...