देवघर, नवम्बर 28 -- देवघर, प्रतिनिधि एक पखवाड पूर्व कुंडा थाना क्षेत्र में खनन विभाग की टीम पर हमला मामले में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है। घटना के बाद से खनन विभाग की टीम क्षेत्र में काम करने और छापेमारी करने से डरने लगी है। हमले के बाद विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों में असुरक्षा की भावना बढ़ गई है और काम प्रभावित हो रहा है। सूत्रों के अनुसार, खनन टीम पर हमला स्थानीय अवैध खनन गिरोह द्वारा किया गया था। हमले में टीम कर्मचारियों को चोटें आई थीं, लेकिन पुलिस ने अब तक किसी भी आरोपी को पकड़ने में सफलता नहीं पाई है। खनन विभाग के अधिकारी लगातार पुलिस से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं, ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बहाल की जा सके और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...