मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- मुरौल, एक संवाददाता। प्रखंड के महमदपुर में बूढ़ी गंडक नदी से बालू खनन करने वाले माफिया ने मंगलवार को खनन अधिकारी की टीम पर हमला कर दिया। सैप जवान को घायल कर माफिया बालू लदे ट्रैक्टर को मुक्त कराकर फरार हो गए। हमले में रोड़ा लगने से सैप जवान विष्णुदेव पंडित घायल हो गए। उनका सकरा में इलाज कराया गया। खनन अधिकारी मो. दानिश और इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि महमदपुर में नदी से बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा है। महमदपुर में नदी की ओर जाने वाले रास्ते में लोकल बालू लदा ट्रैक्टर मिला। टीम ने चालक समेत ट्रैक्टर को पकड़ लिया। ट्रैक्टर को सकरा थाना ले जाया जा रहा था। टीम जैसे ही पिलखी पुल से करीब 250 मीटर आगे बढ़े की अचानक कई बाइक पर सवार दर्जनों लोग वहां पहुंच गए और गाड़ी को आगे से घेर लिया। इस दौ...